Print

व्यवस्था के अधीन? या अनुग्रह के अधीन?

बलवा

हम जिद्दी विद्रोह और अवज्ञा के युग में रहते है।

पाप लूसिफ़ेर के पतन के बाद से दुनिया में प्रबल है। शैतान ने स्वर्गीय व्यवस्था को तोड़ा है और अब चाहता है कि सभी मनुष्य याहुवाह का भी कहा न माने। परन्तु क्या वह कामयाब होगा?

याहुवाह के लोगों को दिव्य व्यवस्था को तोड़ने का बढ़ावा देने के लिए शैतान की रणनीतियों की एक बड़ी भीड़ कार्यरत है।

सबसे प्रभावी तरीका है की हमारे विश्वासों के माध्यम से घुसपैठ कर, हमें यह राजी करने कि हम याहुवाह की व्यवस्था का पालन करने की अब जरूरत नहीं है।

बहुत से मसीही लोग याहुशूआ और उसके शब्दों के साथ उच्च सम्बंध रखने का दावा करते है; फिर भी, थोड़े ही जानते है कि आंख बंद करके उनके किए हुए कुछ विश्वास उन्हें शैतान के विद्रोह का समर्थन करने के लिए गुमराह कर रहे है।

"अनुग्रह और व्यवस्था" की अवधारणा को अक्सर गलत समझा गया है, फलस्वरूप, कई के लिए ठोकर का कारण बना है। एक गलत सूचना पर आधारित समझने, कि दिव्य अनुग्रह कैसे व्यवस्था से संबंधित है, दावा करने वाले बहुत से मसीहियों की यह मानने में अगुवाई की है कि उन्हे आज्ञाओं को पालन करने की अब जरूरत नहीं है।

अपने आप को इस त्रुटि से मुक्त करने के लिए, हमें यह अवश्य ही समझना चाहिए कि "अनुग्रह के अधीन" होने का धर्मशास्त्र में क्या मतलब है? क्या अनुग्रह  का मतलब यह होता है कि हमें दस आज्ञाओं को पालन करने की जरूरत नहीं है?

सो हम क्या कहें? क्या हम पाप करते रहें, कि अनुग्रह बहुत हो? याहुवाह न करें... (देखिए रोमियो ६:१-२)

धर्मशास्त्र स्पष्ट है: हम  अनुग्रह के कारण पाप करना जारी नहीं रखना चाहिए।

परंतु पाप  क्या है?

"...पाप तो व्यवस्था का विरोध है।" (देखिए १ युहन्ना ३:४)

पाप = व्यवस्था का विरोध (१ युहन्ना ३:४)

अनुग्रह, हमें आज्ञाओं को तोड़ने के लिए स्वतंत्र नहीं करता, तो, परिभाषा के अनुसार याहुवाह की व्यवस्था का विरोध ही पाप है। यह सलाह देना कि अनुग्रह हमें दस आज्ञाओं को मानने से स्वतंत्र करता है, तो ये सुझाव देना होगा कि अनुग्रह पाप करने का लाइसेंस है! याहुवाह न करें।

बाईबल व्यवस्था के विरोध [पाप] के बारे में बहुत कुछ कहती है:

"क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है..." (रोमियो ६:२३)

"क्योंकि जो कोई सारी व्यवस्था का पालन करता है परन्तु एक ही बात में चूक जाए तो वह सब बातों में दोषी ठहरा।" (याकूब २:१०)

व्यवस्था को रखना स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण है। परंतु वही दूसरी तरफ, हम सिर्फ व्यवस्था को रखने के द्वारा सहेजा नहीं जा सकते :

"क्योंकि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी उसके सामने धर्मी नहीं ठहरेगा..."(रोमियो ३:२०)

धर्मशास्त्र स्पष्ट है कि कोई भी व्यवस्था के कामों से नहीं बचाया जा सकता। तो कैसे हम को बचाया जा रहा है? कैसे व्यवस्था अनुग्रह से सम्बन्धित है? प्रकाशित वाक्य १४:१२ हमें बताता है कि संत वे होंगे जो आज्ञाओं को मानते और याहुशूआ पर विश्वास रखते हैं। यह केवल याहुवाह का अनुग्रह ही है कि वे व्यवस्था का पालन करने में सक्षम हैं।

"पवित्र लोगों का धीरज इसी में है जो याहुवाह की आज्ञाओं को मानते, और याहुशूआ पर विश्वास रखते हैं।" (देखिए प्रकाशित वाक्य १४:१२)

अनुग्रह के अधीन

आमतौर पर गलत समझा गया एक पद जिसका उपयोग अनुग्रह की व्याख्या करने के लिए:

"और तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के अधीन नहीं वरन अनुग्रह के अधीन हो।" (रोमियो ६:१४)

यह पद क्या कह रहा है? किसी भी निष्कर्ष का रेखाचित्र खींचने से पहले, अगले पद को पढ़ना जारी रखते है:

"तो क्या हुआ क्या हम इसलिये पाप करें, कि हम व्यवस्था के आधीन नहीं वरन अनुग्रह के आधीन हैं? कदापि नहीं।" (रोमियो ६:१५)

जैसा कि हमने पहले भी देखा, याहुवाह की व्यवस्था का विरोध करना ही पाप  है (१ युहन्ना ३:४)।

तो यह पद, कह रहा है "क्या हमें याहुवाह की व्यवस्था का विरोध करना चाहिए क्योंकि हम अनुग्रह के अधीन है?" जवाब है: याहुवाह न करें।

जहां हमने पाप किया हमें दिखाने के लिए, व्यवस्था एक दर्पण के रूप में कार्य करती है।  

बिना व्यवस्था के मैं पाप को नहीं पहचानता। (रोमियो ७:७)

व्यवस्था हमें दिखाता है कि हमने कहाँ पाप किया है ताकि हम याहुशूआ की ओर अगुवाई हो जाए। हम बचाए जाने के लिए आज्ञाओं का पालन नहीं करते। हम आज्ञाओं का पालन करते है क्योंकि हम बचाए गए है। आज्ञाओं का पालन करना हमारे उद्धार का फल है, न की जड़। हम दिव्य अनुग्रह के द्वारा बचाए गए है।

याहुशूआ ने आज्ञाओं को रखा है, और जब हम उसे जानते है, हम अधिक उसके जैसे बन जाएंगे।

"जो कोई यह कहता है, कि मैं उसे जान गया हूं, और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उस में सत्य नहीं।" (१ युहन्ना २:४)

पवित्र वे है जो "याहुवाह की आज्ञाओं को मानते, और याहुशूआ पर विश्वास रखते हैं।" (प्रकाशित वाक्य १४:१२)

"जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है।" (याकूब २:२६)

आदमी कानून तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा रोक दिया गयाएक कार तेजी से जा रही थी और कानून तोड़ने की वजह से उसे रोक दिया गया। चालक जो तेजी से चला रहा था, तदनुसार दंडित किया जाना चाहिए था। परंतु दया की मांग करने पर, पुलिस ने उसे बस एक चेतावनी के साथ जाने दिया। चालक अब अनुग्रह के अधीन था। क्या अब चालक कानून को तोड़ने पर छूट जाएगा क्योंकि वह अनुग्रह के अधीन है? या उस पर प्रदान किए गए अनुग्रह का आभारी होकर अब वह और अधिक जिम्मेदारी से चलायेगा?

बाईबल

यह सब एक पाप के साथ शुरू हुआ। क्योंकि व्यवस्था को तोड़ा गया था, याहुशूआ ने हमें छुड़ाने के लिए मृत्यु की दंड का कीमत को चुना। इसलिए उसकी मृत्यु के बाद, व्यवस्था अब मान्य नहीं है? याहुशूआ ने तो खुद आज्ञाओं का पालन किया।

"यदि तुम मेरी आज्ञाओं को मानोगे, तो मेरे प्रेम में बने रहोगे: जैसा कि मैं ने अपने पिता की आज्ञाओं को माना है, और उसके प्रेम में बना रहता हूं।" (युहन्ना १५:१०)

याहुशूआ के लिए हमारा प्यार कैसे प्रकट हुआ है?

"यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे।" (युहन्ना १४:१५)

याहुशूआ के साथ हमारा संबंध कैसे प्रत्यक्ष बना है?

"जो कोई यह कहता है, कि मैं उसे जान गया हूं, और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उस में सत्य नहीं।" (१ युहन्ना २:४)

उस दिन बहुतेरे मुझ से कहेंगे; हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हम ने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए? तब मैं उन से खुलकर कह दूंगा कि मैंने तुमको कभी नहीं जाना, हे कुकर्म [व्यवस्थाहीन] करने वालो, मेरे पास से चले जाओ। (मत्ती ७:२२-२३)

अगर हम सचमुच याहुवाह से प्रेम करते है, उसकी सभी आज्ञाओं का पालन करने के लिए उसके सक्षम बनाने वाले अनुग्रह को हम निरंतर खोजेंगे।

"और याहुवाह का प्रेम यह है, कि हम उस की आज्ञाओं को मानें; और उस की आज्ञाएं कठिन नहीं।" (१ युहन्ना ५:३)

सुखी परिवार